उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पुलिस ने किया कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा का दावा, SP सिटी ने कहा- नहीं होने देंगे परेशानी

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने कहा है कि कश्मीरी छात्रों के सुरक्षा की जिम्मेदारी उत्तराखंड पुलिस की है. इसके लिए पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस की टीमें तैनात की हैं. कश्मीरी छात्रों को अगर कोई भी परेशानी होती है और पुलिस को कॉल आती है तो ऐसी स्थिति में पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.

कश्मीरी छात्रों को नहीं होने देंगे परेशानी-SP सिटी

By

Published : Feb 22, 2019, 12:43 AM IST

देहरादून: पुलवामा आतंकी हमले के बाद देहरादून में रह रहे कश्मीरी छात्रों को पुलिस सुरक्षा देने के दावे कर रही है. एसपी सिटी श्वेता चौबे ने कहा है कि जो भी कश्मीरी छात्र देहरादून में पढ़ाई कर रहा है, उनको डरने की जरूरत नहीं है. उत्तराखंड पुलिस उनकी सुरक्षा के लिये तैयार है.

पढ़ें- PM के कॉर्बेट दौरे पर सुरजेवाला का वार, कहा- देश मना रहा था शोक, मोदी कर रहे थे शूटिंग और चाय-नाश्ता

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने कहा है कि कश्मीरी छात्रों के सुरक्षा की जिम्मेदारी उत्तराखंड पुलिस की है. इसके लिए पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस की टीमें तैनात की हैं. एसपी सिटी ने कहा कि कश्मीरी छात्रों को अगर कोई भी परेशानी होती है और पुलिस को कॉल आती है तो ऐसी स्थिति में पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.

कश्मीरी छात्रों को नहीं होने देंगे परेशानी-SP सिटी

बता दें, पुलवामा आतंकी हमले के बाद देहरादून में कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने शिक्षण संस्थानों में जाकर कश्मीरी छात्रों को हटाने को लेकर बवाल किया था. जिसमें आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले छात्रों को गिरफ्तार भी किया गया. कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर पीडीपी सांसद कई छात्रों को वापस घर वापस भी ले गये. अभी भी बहुत से कश्मीरी छात्र देहरादून में पढ़ाई कर रहे हैं, जिसको लेकर उत्तराखंड पुलिस उनकी सुरक्षा बनाए रखने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details