देहरादून: पुलिस ने नेहरू ग्राम से एक रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि रिटायर्ड फौजी के हमले में एक चीता पुलिस कर्मी घायल हो गया था. साथ ही रिटायर्ड फौजी पर अपनी पत्नी से मारपीट करने का भी आरोप है. वहीं, घायल पुलिस कर्मी की सूचना पर आरोपी रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी सिटी श्वेता चौबे ने कहा कि पुलिस कर्मी के सिर और चेहरे पर काफी चोटें आई हैं. जिसका अस्पातल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक नेहरू ग्राम निवासी रिटायर्ड फौजी संदीप रावत घर में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. इस दौरान पत्नी ने स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी गई कि उसके साथ उसके पति द्वारा गाली गलौच और खुखरी से मारपीट की जा रही है. सूचना मिलते ही चीता पुलिस कर्मी राजेश सिंह और गोपाल दास मौके पर पहुंचे.