देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गुरुवार शाम दीपनगर से लाखों के गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी भी बरामद की है. वहीं, थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने कहा चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही कहा कि शुक्रवार को चारों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
बता दें कि एसएसपी के निर्देश पर देहरादून में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सीओ डालनवाला के नेतृत्व में गुरुवार शाम को नेहरु नगर पुलिस ने रेलवे रोड दीपनगर के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने चार तस्कर अनुज, रविंद्र, राफीक ओर धर्मेंद्र को 2 लाख 10 हजार के गांजे के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही चारों के पास से 7500 रुपए नगद भी बरामद किए गए.