देहरादून: पुलिस ने एक ऐसे पढ़े-लिखे शातिर किस्म के अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है जो फर्जी एसडीएम बनकर विवादित जमीनों व प्रॉपर्टी के निस्तारण कराने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करता था. पुलिस ने फर्जी एसडीएम के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अश्विनी कुमार के कब्जे से 2 लाख अधिक की नकदी, 6 एटीएम कार्ड, 5 मोबाइल फोन, बैंक की पासबुक चेक बुक आधार कार्ड और कई लोगों के पैन कार्ड और डीएल जैसे दस्तावेज बरामद किए हैं.
पिछले दिनों थाना प्रेमनगर क्षेत्र कोटला संतूर पुर में फर्जी एसडीएम अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने अपने फर्जी पटवारी पंकज शर्मा के साथ मिलकर सौरव बहुगुणा नाम के व्यक्ति के जमीन का मामला निपटाने की एवज में 15 लाख रुपए की ठगी की. पुलिस इस मामले में फर्जी एसडीएम का ड्राइवर बनकर उनका साथ देने वाले फर्जी पटवारी पंकज शर्मा की तलाश में जुटी है.
पढ़ें: डीएनए टेस्ट के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुए महेश नेगी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला
तहसील कार्यालय में घूमकर लोगों को जाल में फंसाने का खेल
पुलिस की गिरफ्त में आया अभियुक्त अश्विनी कुमार श्रीवास्तव बाकायदा सोची समझी साजिश के तहत अपने साथ एक फर्जी पटवारी रखकर सरकारी एसडीएम जैसी गाड़ी में घूमकर लोगों को अपने चंगुल में फंसाता था. वहीं, अभियुक्त का एक साथी पंकज शर्मा फर्जी पटवारी बन कर देहरादून तहसील कार्यालय के आसपास दिन भर घूमकर विवादित प्रॉपर्टी मालिकों को काम कराने के नाम पर गुमराह करता था. फ़र्जी पटवारी पंकज शर्मा काम करवाने के एवज में लाखों रुपए का सौदा तय कर अपने उस्ताद अश्विनी कुमार श्रीवास्तव को एसडीएम साहब बताकर लोगों से मिलवाता था. उसके बाद दोनों ठगी के खेल को अंजाम देते थे.
ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
ठगी के आरोप में जेल जा चुका है