देहरादून: बारिश और बर्फबारी से सर्दी बढ़ गई है. ऐसे में लोगों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए नगर निगम रात में कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था करने जा रहा है. जिसे लेकर नगर निगम ने अलाव के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं और अगले सप्ताह से अलाव जलाने की व्यवस्था कर दी जाएगी.
देहरादून में ठंड को लेकर प्रशासन मुस्तैद पढें-VIDEO: बाबा केदारनाथ का श्रृंगार कर रही प्रकृति, बर्फबारी से मनमोहक हुआ नजारा
बता दें कि ठंड बढ़ने पर नगर निगम ने अलाव जलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वर्तमान में 60 वार्डों से बढ़ाकर 100 वार्ड किये गए हैं, ऐसे में अब लगभग 44 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है. जिसमें नगर निगम में जुड़े नए क्षेत्र भी शामिल हैं. दरअसल, बुधवार को मौसम के करवट लेने से ठिठुरन ज्यादा बढ़ गई है. इसलिए निगम ने पटेलनगर, रायपुर रोड, चुक्खूवाला रैन बसेरा और घंटाघर में अलाव जलाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. निगम ने शहर के 44 स्थानों पर अलाव जलाने के लिए चिह्नित किए हैं.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि अलाव के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं और अगले सप्ताह से अलाव जलाने की व्यवस्था कर दी जाएगी. वर्तमान में निगम के 60 वार्डों से बढ़ाकर 100 वार्ड किये गए हैं, ऐसे में अब लगभग 44 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है. विशेषकर बस अड्डा, प्रमुख चौक या चौराहों के अलावा जहां पब्लिक का आना जाना ज्यादा होता है. उन्होंने कहा कि निगम के चार रैन बसेरों में भी अलाव की व्यवस्था की गयी है.