उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कूड़े से होगा कमाल, बनेगा सीमेंट, निगम होगा मालामाल - dehradun nagar nigam

कूड़े के ढेर से निजात पाने के लिए दून नगर निगम ने अब कूड़े के बचे हुए आरडीएफ को राजस्थान की सीमेंट कंपनी को बेचने की प्लॉन बनाया है. एक ट्रक सेंपल के तौर पर राजस्थान भेजा गया है.

cement-will-be-ready-in-rajasthan-with-the-garbage-of-dehradun
राजधानी के कू़ड़े से राजस्थान में तैयार होगा सीमेंट

By

Published : Dec 3, 2019, 5:58 AM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:59 AM IST

देहरादून: राजधानी दून के कूड़े से राजस्थान में सीमेंट बनाया जाएगा. नगर निगम राजधानी के कूड़े के बचे हुए आरडीएफ (Refuse Derived Fuel) को राजस्थान की एक सीमेंट फैक्ट्री को बेचने की योजना तैयार कर रहा है. पहले इस आरडीएफ को नगर निगम हिमाचल भेज रहा था, लेकिन इसमें गाड़ी की कॉस्टिंग अधिक होने के चलते अब निगम ने ये फैसला लिया है. इस योजना से निगम को दोहरा लाभ होगा. एक तो निगम की आमदनी बढ़ेगी, दूसरा शीशमबाड़ा में मौजूद लाखों टन कूड़े के ढेर से लोगों को निजात मिलेगी.

राजधानी के कू़ड़े से राजस्थान में तैयार होगा सीमेंट

शीशमबाड़ा में देहरादून शहर का प्रतिदिन 250 से 300 टन कूड़ा जाता है, जिससे प्लांट में खाद बनाई जाती है. इससे हर दिन करीब 50 से 60 टन आरडीएफ जाता है, जिसका न कंपनी और न ही नगर निगम के पास कोई उपचार है. इस आरटीएफ से शीशमबाड़ा में पिछले 2 साल के ढेर से स्थानीय लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें-15 सालों से कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क खस्ताहाल, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

अब कूड़े के ढ़ेर से निजात पाने के लिए नगर निगम ने अब आरडीएफ को राजस्थान की सीमेंट कंपनी को बेचने की योजना बना रहा है. जिसके लिए निगम ने एक ट्रक सेंपल के तौर पर राजस्थान भेजा है. अगर सबकुछ सही रहा तो जल्द ही राजधानी के कूड़े से राजस्थान में सीमेंट तैयार किया जाएगा.

पढ़ें-मुख्यमंत्री ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्यधार झील का किया औचक निरीक्षण

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जानाकारी देते हुए बताया कि शीशमबाडा प्लांट में कूड़े से खाद और आरडीएफ बनता है. आरडीएफ को पहले निगम हिमाचल के बिलासपुर भेजता था. ये एक हिल एरिया था जिसके कारण इसकी कॉस्टिंग बहुत अधिक थी जिसके कारण निगम ने यहां आरडीएफ भेजना बन्द कर दिया था. अब निगम राजस्थान की फैक्ट्री से इस मामले में बात कर रहा है.

Last Updated : Dec 3, 2019, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details