उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

नगर निगम ने रखा ज्यादा हाउस टैक्स वसूलने का टारगेट, 5 नवंबर के बाद वार्डों में लगेंगे कैंप

देहरादून नगर निगम ने इस बार हाउस टैक्स वसूलने के टारगेट में बढ़ोत्तरी की है. इस बार नगर निगम ने 32 करोड़ रुपए का टारगेट रखा है. जोकि पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे.

By

Published : Nov 2, 2019, 7:45 PM IST

देहरादून: हाउस टैक्स को लेकर नगर निगम सख्त होता नजर आ रहा है. नगर निगम ने पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस बार अधिक हाउस टैक्स वसूलने का टारगेट रखा है. जिससे राजस्व बढ़ने पर नगर निगम बेहतर तरीके से काम कर सके. 5 नवंबर को मानव श्रंखला कार्यक्रम के बाद नगर निगम शहर के सभी वार्डो में कैंप लगाकर हाउस टैक्स वसूलने का काम करेगी.

बता दें कि इस साल हाउस टैक्स की नई दरें 1 अप्रैल 2019 से लागू हो गई हैं. जोकि साल 2022 तक प्रभावी रहेंगी. हालांकि यह दरें पुराने शहर के 60 वार्डों पर ही लागू होंगी, क्योंकि जो 72 गांव शहर का हिस्सा बने हैं, उन्हें अगले 10 सालों तक हाउस टैक्स से छूट दी गई है.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे.

पढ़ें:प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश, ठंड बढ़ने से लोगों ने निकाले गर्म कपड़े

हाउस टैक्स बढ़ोत्तरी की बात करें तो न्यूनतम इजाफा 45 रुपये का और अधिकतम बढ़ोतरी 450 रुपये की हुई है. साथ ही इस बार नगर निगम ने ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सहूलियत भी दे दी है. जिससे जो लोग पहले नगर निगम नहीं आ सकते वह घर पर ही ऑनलाइन टैक्स जमा कर सकते हैं.

वहीं, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे की मानें तो उनका कहना है कि पिछले साल लगभग 25 करोड़ का टारगेट था. लेकिन इस बार 32 करोड़ का टारगेट रखा गया है. जिससे कि नगर निगम बेहतर काम कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details