देहरादून: हाउस टैक्स को लेकर नगर निगम सख्त होता नजर आ रहा है. नगर निगम ने पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस बार अधिक हाउस टैक्स वसूलने का टारगेट रखा है. जिससे राजस्व बढ़ने पर नगर निगम बेहतर तरीके से काम कर सके. 5 नवंबर को मानव श्रंखला कार्यक्रम के बाद नगर निगम शहर के सभी वार्डो में कैंप लगाकर हाउस टैक्स वसूलने का काम करेगी.
बता दें कि इस साल हाउस टैक्स की नई दरें 1 अप्रैल 2019 से लागू हो गई हैं. जोकि साल 2022 तक प्रभावी रहेंगी. हालांकि यह दरें पुराने शहर के 60 वार्डों पर ही लागू होंगी, क्योंकि जो 72 गांव शहर का हिस्सा बने हैं, उन्हें अगले 10 सालों तक हाउस टैक्स से छूट दी गई है.