देहरादून: त्योहारी सीजन को देखते हुए नगर निगम ने फुटपाथ पर दुकान व फड़ लगाने वालों लोगों को राहत दी है. निगम ने लोगों की समस्या को देखते हुए दुकान के सामने फड़ लगाने की इजाजत दे दी है. इस दौरान मेयर ने कहा कि सभी व्यापारी और रेहड़ी पटरी वाले लोग अच्छे से दीवाली मना पाये इसलिए निगम ने छूट दी है. त्योहारी सीजन के बाद बाजारों में एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी.
कुछ दिन पहले नगर निगम ने बाजारों में फड़ और रेहड़ी हटाने का काम किया गया था. जिसमें निगम की टीम ने दुकानदारों की दुकान के बाहर लगे सामानों को भी जब्त किया था. इसके तीन दिन पहले पहले मेयर ने पलटन बाजार का औचक निरीक्षण कर सभी दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की हिदायत दी थी. जिसके बाद से ही सभी दुकानदार और व्यापारी परेशान थे. दुकानदार और व्यापारियों ने मिलकर त्योहारी सीजन में आने वाली समस्याओं को मेयर के सामने रखा और दुकान के बाहर फड़ लगाने की मोहलत मांगी थी.