उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

Ground Report: लोगों ने 6 घंटे तक लगाया जाम, वीडियो बना रहे दरोगा को पीटा - dm c. ravishankar

स्कूल जाती बच्ची की डंपर से मौत के मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने लगभग 6 घंटे तक सड़क को जाम रखा. जिसके बाद डीएम, एसएसपी सहित 200 पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला.

बड़ोवाला सड़क हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट.

By

Published : Jul 11, 2019, 4:43 PM IST

देहरादून:गुरुवार सुबह शिमला बाईपास रोड स्थित बड़ोवाला पुल के पास एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से स्कूली छात्रा की मौत हो गई. घटना सुबह लगभग 6 बजे की है, जिसके बाद से ही स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों ने लगभग 6 घंटे तक सड़क को जाम रखा. जिसके बाद एसएसपी और डीएम समेत 200 पुलिसकर्मियों ने भीड़ को काबू किया.

बड़ोवाला सड़क हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट.

बता दें कि बच्ची की मौत को लेकर घटनास्थल पर तनावपूर्ण माहौल बन गया था. जिसके बाद देहरादून जिलाधिकारी सी.रविशंकर और एसएसपी निवेदिता कुकरेती मौके पर पहुंचे. साथ ही 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी जनता के साथ जद्दोजहद करते नजर आए. इस बीच आक्रोशित लोगों ने आरोपी वाहन चालक को जमकर पीटा, जिसको पुलिस ने बमुश्किल बीच-बचाव कर गिरफ्तार किया. इस दौरान गुस्साए भीड़ ने होमगार्ड के एक दरोगा को भी हादसे का वीडियो बनाते समय जमकर पीट डाला.

पढ़ें:चुंगी बड़ेथी में नासूर बना भूस्खलन, दो दिन से गंगोत्री हाईवे बंद, ट्रैफिक डायवर्ट

वहीं, हादसे को लेकर आक्रोशित लोगों ने बताया कि पुलिस की मिलीभगत से दिन रात खनन चलता रहता है. जिसके कारण दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. आक्रोशित लोगों ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस स्कूल टाइम में अवैध खनन के वाहनों पर रोक नहीं लगा सकी तो आने वाले दिनों में वे खुद सड़कों पर धरना देकर वाहनों की आवाजाही बंद कर देंगे.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने अवैध डंपरों के संबंध में सफाई देते हुए खानापूर्ति वाला जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत उनका प्रयास रहेगा कि डंपरों की आवाजाही में समयानुसार कार्रवाई की जाएगी. हालांकि स्कूल टाइम के समय डंपरों की नो एंट्री के संबंध में एसएसपी ने कहा कि इस बारे में जांच पड़ताल कर विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details