देहरादून: नगर निगम की आगामी बोर्ड बैठक 14 दिसंबर को होनी है. इस बार की बैठक स्वच्छता पर केंद्रित होगी. बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में दून शहर को मिली उपलब्धि पर चर्चा होगी, साथ ही अगले वर्ष होने जा रहे सर्वेक्षण के लिए रणनीति बनाने पर भी मंथन किया जाएगा. इस दौरान स्वच्छता कर्मियों, जागरूकता फैलाने वाले संगठन व समाजसेवियों को 'स्वच्छता दूत' के तौर पर सम्मानित भी किया जाएगा.
फरवरी-मार्च में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर 14 दिसंबर को नगर निगम बोर्ड बैठक करने का निर्णय लिया गया है. नगर निगम आचार संहिता से पहले एक बोर्ड बैठक कर रही है, ताकि अगले छह महीने विकास कार्यों के बजट को लेकर कोई अड़चन की स्थिति न बने. साथ ही मेयर ने कहा कि नए स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर भी रणनीति बननी है. इस बोर्ड बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण-21 में देहरादून ने बेहतर स्थान हासिल किया है. दून 124वें नंबर से 82वें नंबर पर पहुंच गया है. दून का लक्ष्य 100 शहर के भीतर आने का था, जो पूरा हुआ.