देहरादूनः राजधानी देहरादून के जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. दून जिला प्रशासन ने 'त्योहार का तभी मजा है, जब दूसरा डोज लगा है' स्लोगन के साथ जनता को दूसरी डोज लगाने के लिए प्रेरित करने का फैसला किया है. साथ ही इस दौरान डोज लगाने वालों के लिए लकी ड्रॉ के माध्यम से इनाम की भी व्यवस्था की गई है.
डीएम देहरादून आर राजेश कुमार का कहना है कि 18 अक्टूबर से 2 नवंबर तक त्योहारी सीजन के चलते बाजारों में काफी भीड़भाड़ रहेगी. इस दौरान कोरोना बढ़ने का भी खतरा रहेगा, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ये स्लोगन तैयार किया है.
2 नवंबर को मेगा लकी ड्रॉः बता दें कि आगामी 18 अक्टूबर से 2 नवंबर तक कोविड वैक्सीनेशन मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले के निवासियों को टीकाकरण की दूसरी डोज लेने पर स्मार्ट सिटी द्वारा प्रायोजित लकी ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा. 18 से 2 नवंबर के बीच टीकाकरण करवाने वाले व्यक्तियों को 23 अक्टूबर, 30 अक्टूबर को साप्ताहिक लक्की ड्रा एवं 2 नवंबर धनतेरस पर मेगा लकी ड्रॉ के आयोजन में पुरस्कृत किया जाएगा.
ये हैं आकर्षक पुरस्कारःपुरस्कारों में स्मार्ट सिटी द्वारा मेगा लकी ड्रॉ में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, एलईडी टेलीविजन विद साउंड सिस्टम और डबल डोर रेफ्रिजरेटर के अलावा सांत्वना पुरस्कारों के रूप में स्मार्ट फोन, टैबलेट, माइक्रोवेव, किचन अप्लाइंसेस, फूड प्रोसेसर, ओवन, इंडक्शन, ट्रैक सूट, सूज आदि पुरस्कार रेंडमाइजेशन के माध्यम से लक्की विजेताओं को दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट का बिजरानी जोन, पहले दिन पहुंचे रिकॉर्ड टूरिस्ट
जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि 'त्योहार का तभी मजा है, जब दूसरा डोज लगा है’ के तहत जिन लोगों का अभी तक कोविड टीकाकरण नहीं हुआ है, वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और जम्बो साइट पर जाकर टीकाकरण करवाएं. जिन लोगों को दूसरी डोज लगनी है, वह भी अपने निर्धारित स्थानों के अलावा पल्टन बाजार व पैसिफिक मॉल के कोविड सेंटर में वैक्सीन ले सकते हैं. इस अवधि में दूसरी डोज का टीकाकरण करवाने वालों को साप्ताहिक लकी ड्रॉ एवं मेगा ड्रॉ में रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के मुताबिक लाभान्वित किया जाएगा.
वैक्सीनेशन: प्रदेश में शुक्रवार को 11,541 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 17,47,696 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 14,11,954 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.