देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज की महिला विंग में गर्भस्थ शिशु की मौत के बाद से महिला दर्द से कराहती रही. महिला को मंगलवार को भर्ती कराया गया था. पांच दिन तक दर्द से कराहती महिला का शनिवार को दोपहर में सामान्य डिलीवरी कराई गई. राजीव नगर कंडोलिया किरण बीते मंगलवार ये यहां भर्ती थी. जहां उसके गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही महिला दर्द से परेशान थी. ईटीवी भारत ने अस्पताल प्रबंधन के सामने इस बात को रखा, तब जाकर आज मृत शिशु को गर्भ से बाहर निकाला गया.
दरअसल, राजीव नगर के कंडोलिया निवासी किरण को प्रसव पीड़ा होने के बाद मंगलवार को दून मेडिकल कॉलेज की महिला विंग में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने परिजनों को बताया था कि घर में ही बच्चे की मौत हो गई है. जिसके बाद महिला और उसके परिजन गर्भ में ही मृत हुए शिशु को बाहर निकालने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने इस बारे में कुछ नहीं किया.
पढ़ें-तीन तलाक कानून बनने के बाद देहरादून में दर्ज हुआ पहला मुकदमा