उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

CS उत्पल कुमार सिंह ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की बधाई, प्रदूषण मुक्त दिवाली का किया आह्वान - Chief Secretary Utpal Kumar Singh News

दीपावाली के मौके पर उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रदेशवासियों से शांतिपूर्वक दीपावली मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जनता पर्यावरण और प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए इस पर्व को मनाए.

CS उत्पल कुमार सिंह ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की बधाई.

By

Published : Oct 27, 2019, 8:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने दीपावली के मौके पर प्रदेशवासियों बधाइयां दी. अपने बधाई संदेश में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश की जनता पर्यावरण को लेकर काफी संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता शांति और सौहार्द के साथ इस प्रकाश पर्व को मनाए. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दिवाली सभी लोग पर्यावरण का विशेष ध्यान रखेंगे.

CS उत्पल कुमार सिंह ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की बधाई.

देश में जहां एक तरफ दीपावली का पर्व पूरे हर्षो उल्लास के साथ मनाई जा रही है तो वहीं प्रदेश में शांति व्यवस्था के साथ-साथ दिवाली पर होने वाला प्रदूषण हुक्मरानों की चिंता का सबब बना हुआ है. दीपावाली के मौके पर उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रदेशवासियों से शांति पूर्वक दीपावली मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जनता पर्यावरण और प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए बड़े ही एहतियात से इस पर्व को मनाए. मुख्य सचिव ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सभी से सौहार्दपूर्ण दीपावली मनाने की उम्मीद जताई.

पढ़ें-राज्यपाल बेबी रानी और CM त्रिवेंद्र ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई देते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से कहा कि उत्तराखंड में खास तौर से युवा और बच्चे प्रदूषण के प्रति संवेदनशील हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अपनी साफ और सुंदर प्रकृति के लिए विश्व विख्यात है. जिसका अस्तित्व बनाये रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details