देहरादून: उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने दीपावली के मौके पर प्रदेशवासियों बधाइयां दी. अपने बधाई संदेश में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश की जनता पर्यावरण को लेकर काफी संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता शांति और सौहार्द के साथ इस प्रकाश पर्व को मनाए. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दिवाली सभी लोग पर्यावरण का विशेष ध्यान रखेंगे.
देश में जहां एक तरफ दीपावली का पर्व पूरे हर्षो उल्लास के साथ मनाई जा रही है तो वहीं प्रदेश में शांति व्यवस्था के साथ-साथ दिवाली पर होने वाला प्रदूषण हुक्मरानों की चिंता का सबब बना हुआ है. दीपावाली के मौके पर उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रदेशवासियों से शांति पूर्वक दीपावली मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जनता पर्यावरण और प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए बड़े ही एहतियात से इस पर्व को मनाए. मुख्य सचिव ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सभी से सौहार्दपूर्ण दीपावली मनाने की उम्मीद जताई.