उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सस्ती घड़ियों के लालच में फंसे ऋषभ पंत, हरियाणा के क्रिकेटर ने लगाया पौने दो करोड़ का चूना - cricket crime news

भारत के फ्यूचर क्रिकेट कप्तान ऋषभ पंत के साथ एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी हुई है. हरियाणा के एक क्रिकेटर ने ऋषभ पंत को चूना लगाया है. ये ठगी महंगी घड़ियां सस्ते में दिलवाने का झांसा देकर की गई.

Rishabh Pant cheated
ऋषभ पंत से ठगी

By

Published : May 24, 2022, 12:47 PM IST

नई दिल्ली: भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने हरियाणा के एक क्रिकेटर पर एक करोड़ 63 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दिल्ली की साकेत कोर्ट में याचिका दायर की है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अभितेष कुमार ने ऋषभ पंत की याचिका पर सुनवाई करते हुए हरियाणा के क्रिकेटर मृगांक सिंह को 19 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.

ऋषभ पंत की शिकायत के मुताबिक मृगांक सिंह ने उसे अच्छी कीमत पर महंगी घड़ियां दिलाने की पेशकश की थी. इसके अलावा मृकांक ने पंत से गहने समेत महंगी वस्तुएं भी ली थीं जिसे उसने नहीं लौटाया. मृगांक सिंह फिलहाल एक दूसरे मामले में मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है. साकेत कोर्ट ने आर्थर रोड जेल के अधीक्षक को निर्देश दिया है कि वो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मृगांक सिंह को 19 जुलाई को पेश करें.

ऋषभ पंत की शिकायत के मुताबिक मृगांक सिंह ने पंत को बताया कि उसने लग्जरी घड़ियां, बैग, आभूषण खरीदने और बेचने का व्यवसाय शुरू किया है. उसने पंत से झूठे वादे किए कि वह उनके लिए बहुत सस्ते दामों पर लग्जरी घड़ियां और अन्य सामान खरीद सकता है. इसके बाद ऋषभ पंत ने मृगांक सिंह को एक बड़ी राशि ट्रांसफर कर दी. इसके अलावा उन्होंने कुछ कीमती सामान भी मृणांक को दिए, ताकि वह उन सामानों को फिर से बेचकर पंत को भारी मुनाफा दे सके.
ये भी पढ़िए: चिटहरा भूमि घोटाले में 9 लोगों पर FIR, उत्तराखंड के इन IAS-IPS अफसरों के परिजनों के नाम भी शामिल

बाद में पैसे के लेनदेन को लेकर जब विवाद आगे बढ़ा, तो ऋषभ पंत ने मृगांक सिंह को लीगल नोटिस भेजा‌. तब दोनों के बीच एक करोड़ 63 लाख रुपये लौटाने को लेकर समझौता हुआ. जिसके आधार पर मृगांक सिंह ने ऋषभ पंत को चेक जारी किया. जब ऋषभ पंत ने इस चेक को फरवरी 2021 में बैंक में लगाया तो वो चेक बाउंस हो गया. उसके बाद ऋषभ ने साकेत कोर्ट में चेक बाउंस का केस दर्ज कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details