उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

क्रिकेटर ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार, गर्लफ्रैंड के साथ शेयर की फोटो - Rishabh Pant Latest News

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत मैदान और उसके बाहर लगातार खबरों में बने रहते हैं. इस बार ऋषभ पंत में इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेमिका इशा नेगी के साथ फोटो को शेयर की है. इस फोटो में ऋषभ पंत अपनी गर्लफ्रेंड ईशा के साथ नये साल का जश्न मनाते हुए बेहद ही रोमांटिक नजर आ रहे हैं.

cricketer-rishabh-pant-and-his-girlfriend-isha-negi-photo-viral-in-instagram
ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर जाहिर किया प्यार

By

Published : Jan 3, 2020, 9:35 PM IST

देहरादून:भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों का नए साल में अपने प्रेम को जगजाहिर करने का सिलसिला लगातार जारी है. पहले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी प्रेमिका के साथ रिंग सेरेमनी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उसके बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी पहली बार अपनी प्रेमिका के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर अपने प्यार का इजहार किया है.

ऋषभ पंत में इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेमिका ईशा नेगी के साथ फोटो को शेयर की है. इस फोटो में ऋषभ पंत अपनी गर्लफ्रेंड ईशा के साथ नये साल का जश्न मनाते हुए बेहद ही रोमांटिक नजर आ रहे हैं. पंत ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि 'जब में तुम्हारे साथ होता हूं तो खुद को अच्छा लगता हूं'.

ऋषभ पंत अपनी गर्लफ्रेंड ईशा के साथ.

पढ़ें-कैदी की आत्महत्या मामले में परिजनों ने लगाये गंभीर आरोप, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

ऋषभ पंत की तरह ईशा नेगी भी उत्तराखंड की रहने वाली हैं. ऋषभ पंत चार साल से ईशा नेगी को डेट कर रहे हैं. ईशा नेगी इंटीरियर डिजाइनर हैं, वो फ्रीलांसर के तौर पर काम करती हैं. ईशा नेगी को घूमने का बेहद शौक है, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी तस्वीरें तो फिलहाल यही बयां कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details