उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

गौरवशाली गणतंत्र को याद कर रहा देश, राजपथ पर दिखेगा 'पराक्रम' का ग्रैंड शो - Uttarakhand News

आज हर देशवासी गौरवशाली गणतंत्र को याद कर रहा है. राजपथ पर देश की आन-बान-शान दिखाने के लिए मां भारती के जवान जैसे लालायित हैं. राजपथ पर आज भारत की बढ़ती सैन्य ताकत, समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन होगा.

country-celebrating-71st-republic-day
गौरवशाली गणतंत्र को याद कर रहा देश

By

Published : Jan 26, 2020, 5:00 AM IST

Updated : Jan 26, 2020, 7:11 AM IST

देहरादून: पूरा देश आज गणतंत्र दिवस के रंग में रंगने को तैयार है. बलिदान, समर्पण और उपलब्धि के अभूतपूर्व लम्हों को जहन में लिए एक बार फिर से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अपने गौरवशाली संविधान को याद कर रहा है.देश के कोने-कोने से देशभक्ति से ओत-प्रोत तस्वीरें सामने आ रही हैं. हर कोई अपने-अपने तरीके से गणतंत्र के इस गौरवमयी पल को जी लेना चाहता है. जनवरी की सर्द सुबहों में देशभक्ति का एहसास एक नई ऊर्जा पैदा कर रहा है.

गौरवशाली गणतंत्र को याद कर रहा देश

आज हर देशवासी गौरवशाली गणतंत्र को याद कर रहा है. राजपथ पर देश की आन-बान-शान दिखाने के लिए मां भारती के जवान जैसे लालायित हैं. जांबाज सिपाहियों के करतब के अलावा इस बार गणतंत्र दिवस की इस परेड में दुश्मन देशों को बहुत कुछ नजर आने वाला है. चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर से आसमान भेदते मां भारती के न जाने कितने ही 'अभिनंदन' दुनिया में देश का नाम रोशन करने के लिए बेताब हैं. इसके अलावा सुखोई और अत्याधुनिक विमानों की फ्लाई पास्ट भी सेना के 13 बैंड्स की धुन पर दुश्मनों की नींद उड़ाते नजर आएंगे. कुल मिलाकर कहा जाए तो सड़क से आसमान तक आज दुनिया हिंदुस्तान का दमदार शो देखेगी.

चिनूक हेलिकॉप्टर

पढ़ें-1950 से 2020 तक गणतंत्र दिवस पर आने वाले विदेशी अतिथियों की पूरी सूची


आज राजपथ से देश एक बार फिर दुनिया को दिखा देना चाहता है कि सपेरों वाला ये देश 21वीं सदी में दुनिया के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है. हाल के वर्षों में देश ने अंतरिक्ष में बड़ी ऊंची उड़ान भरी है. दुनिया में भारत अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक बड़ी ताकत बनकर उभरा है. विज्ञान और टेक्नॉलजी के क्षेत्र में भी भारत काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है.

अपाचे हेलिकॉप्टर

पढ़ें-उत्तराखंड BJP को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, बंशीधर भगत के नाम पर लगी मुहर

देश ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए खुद को दुनिया के शीर्ष देशों की कतार में शामिल किया है. जिसका अंदाजा अब तक के 70 शानदार गणतंत्र दिवस की परेडों को देखकर लगाया जा सकता है. भारत ने अपने इस ऐतिहासिक और खुशी के मौके पर हर बार अपने सहयोगी दोस्तों को याद करते हुए उनके साथ इस जश्न को मनाया. इस बार इस खास मौके के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति भारत पहुंचे हैं.

राजपथ पर 'पराक्रम' का ग्रैंड शो

पढ़ें-गणतंत्र दिवस 2020 : बीटिंग रिट्रीट में अब गूंजेगा 'वंदे मातरम'

बात अगर इस बार होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड की करें तो वो भी हर साल की तरह इस साल भी भव्य होने वाली है. इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में भारत की सांस्कृतिक विविधता, सामाजिक और आर्थिक प्रगति के साथ-साथ दुनिया में बढ़ती सैन्य ताकत का अनोखा नजारा देखने को मिलेगा. देश के 16 राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और 6 मंत्रालयों की झांकी इस जश्न में चार चांद लगाती नजर आएगी. पराक्रमी महिलाओं की टुकड़ियां भी राजपथ पर अपना रौद्र रुप दिखाएंगी.जिसमें सीआरपीएफ की डेयरडेविल्स टीम पहली बार मोटरसाइकिल के जरिए मौत को मात देती नजर आएगी.

पढ़ें-गणतंत्र दिवस: नैनीताल पुलिस ने की फुल ड्रेस रिहर्सल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, स्वच्छता ये वो सभी क्षेत्र हैं जिनमें देश ने लीक से हटकर काम करते हुए एक नजीर पेश की. अपनी छवि और अपने सैद्धांतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ते हुए देश ने दुनिया में अमन और चैन के संदेश का झंडा बुलंद किया. जिसके कारण दुनियाभर में भारत को एक शांतिप्रिय राष्ट्र के तौर पर देखा जाता है. कुल मिलाकर कहा जाए तो आज विश्वभर में भारत की पहचान आज एक सक्षम और मजबूत जनतांत्रिक देश की है. जो कि दिनों दिन विकास के नये आयामों को स्थापित करते हुए दुनिया के मानचित्र पर अलग पहचान बना रहा है.

Last Updated : Jan 26, 2020, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details