उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कोरोना 'वॉर' के फ्रंटलाइन योद्धाओं का होगा चार लाख का बीमा, सरकार ने दी मंजूरी - insurence

राज्य सरकार के स्तर पर बीमा लाभान्वितों में 22523 पुलिस कार्मिक, 7988 स्वास्थ्यकर्मी, 14595 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, 14376 आंगनबाड़ी सहायिका, 4924 मिनी आंगनबाड़ी सहायिका, 464 सुपरवाइजर, 78 सीडीपीओ, 09 डीपीओ, जीएमवीएन व केएमवीएन के 3000 कार्मिक, एसईओसी/डीईओसी के 500 कार्मिक शामिल हैं.

corona-war-frontline-warriors-will-be-insured-of-four-lakhs
कोरोना 'वॉर' के फ्रंटलाइन योद्धाओं का होगा चार लाख का बीमा

By

Published : Mar 30, 2020, 7:27 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने वाले फ्रंटलाइन योद्धाओं को बीमा की सुविधा देने का एलान किया है. इस कड़ी में सरकार इन कर्मचारियों को 4-4 लाख रुपए का बीमा देगी. इसके लिए राज्य सरकार मुख्यमंत्री राहत कोष से धन उपलब्ध करवाएगी.

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव कार्यों में लगे 68457 'कोरोना वारियर्स' को 4-4 लाख का बीमा लाभ दिया जाएगा. जिसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वीकृति दे दी है. एक साल की अवधि के लिए इस पर 17.02 करोड़ रुपए का व्यय आएगा. जिसका वहन मुख्यमंत्री राहत कोष से किया जाएगा.

पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: देहरादून में हैरान करने वाला रहा लॉकडाउन का 8वां दिन, सड़कों पर आवाजाही करते दिखे लोग

राज्य सरकार के स्तर पर बीमा लाभान्वितों में 22523 पुलिस कार्मिक, 7988 स्वास्थ्यकर्मी, 14595 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, 14376 आंगनबाड़ी सहायिका, 4924 मिनी आंगनबाड़ी सहायिका, 464 सुपरवाइजर, 78 सीडीपीओ, 09 डीपीओ, जीएमवीएन व केएमवीएन के 3000 कार्मिक, एसईओसी/डीईओसी के 500 कार्मिक शामिल हैं.

पढ़ें-IFS ट्रेनी अफसर की सैंपल रिपोर्ट पहले नेगेटिव अब आई पॉजिटिव, बढ़ी चिंता

मीडियाकर्मियों के लिए भी अलग से बीमा की व्यवस्था की जा रही है. कोरोना वायरस को लेकर लगातार यह योद्धा काम कर रहे हैं. ऐसे में सरकार इन्हें प्रोत्साहित करने और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लगातार कदम उठा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details