देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने वाले फ्रंटलाइन योद्धाओं को बीमा की सुविधा देने का एलान किया है. इस कड़ी में सरकार इन कर्मचारियों को 4-4 लाख रुपए का बीमा देगी. इसके लिए राज्य सरकार मुख्यमंत्री राहत कोष से धन उपलब्ध करवाएगी.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव कार्यों में लगे 68457 'कोरोना वारियर्स' को 4-4 लाख का बीमा लाभ दिया जाएगा. जिसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वीकृति दे दी है. एक साल की अवधि के लिए इस पर 17.02 करोड़ रुपए का व्यय आएगा. जिसका वहन मुख्यमंत्री राहत कोष से किया जाएगा.
पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: देहरादून में हैरान करने वाला रहा लॉकडाउन का 8वां दिन, सड़कों पर आवाजाही करते दिखे लोग