देहरादून: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार अब जांच का दायरा बढ़ाने जा रही है. जिसके तहत अब दून मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना जांच कराने की तैयारी चल रही है. दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट लैब शुरू होने से काफी राहत मिलेगी. इससे जहां एक तरफ जांच का दायरा बढ़ेगा, वहीं ज्यादा से ज्यादा मरीजों की पहचान भी की जा सकेगी. फिलहाल दून मेडिकल कॉलेज में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज स्थित लैब में आरटी-पीसीआर मशीन भी इंस्टॉल कर दी गई है.
अभी तक प्रदेश में सिर्फ हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश में ही कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही थी. इसके अलावा दून की एक निजी लैब में भी इसकी जांच की शुरुआत की गई थी, इन सबके बाद अब दून मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना टेस्ट लैब की तैयारी चल रही है.
पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: चारधाम यात्रा पर संशय बरकरार, श्रद्धालु करेंगे ऑनलाइन दर्शन