उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड में 27 जुलाई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, पहाड़ पर जाने के लिए टेस्ट रिपोर्ट जरूरी नहीं

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए फिर बढ़ाया गया है. प्रदेश में अब 27 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा.

corona-curfew-extended
corona-curfew-extended

By

Published : Jul 19, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 6:26 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. अबतक 20 जुलाई के लिए कर्फ्यू लगाया गया था, लेकिन अब कोरोना कर्फ्यू 27 जुलाई सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि, यात्रियों और व्यापारियों को इस बार कुछ खास रियायत भी दी गई हैं.

राज्य सरकार ने यात्रियों को छूट देते हुए कहा कि मैदान से पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को किसी टेस्ट की आवश्यकता नहीं होगी. यानी प्रदेश के अंदर यात्रियों को आवाजाही पर आरटी पीसीआर या रैपिड टेस्ट नहीं करवाना होगा. इस बार व्यापारियों को भी राहत दी गई है. व्यापारी अब सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक अपनी दुकानों को खोल सकेंगे. इससे पहले यह समय शाम 7 बजे तक ही था.

उत्तराखंड में 27 जुलाई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

पढ़ें- भारी बारिश से अलकनंदा-मंदाकिनी उफान पर, बेलणी में शिवमूर्ति डूबी

इसके साथ ही हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की स्थिति में किसी टेस्ट की जरूरत नहीं होगी और राज्य में उन्हें एंट्री दी जाएगी. राज्य के वाटर पार्क और मल्टीप्लेक्स को 50% तक की कैपेसिटी तक खोलने की अनुमति दी गई है. बाकी नियम पूर्व की तरह ही अगले हफ्ते तक लागू रहेंगे.

Last Updated : Jul 19, 2021, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details