उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड में कोरोना: लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को भूले, दून में एक दिन में 1,687 केस - Symptoms of Omicron

उत्तराखंड में कोरोना के मामले रॉकेट की तरह बढ़ रहे हैं. अकेले मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना के 4,482 मामले सामने आए. देहरादून की बात करें तो यहां 1,687 लोग 24 घंटे में कोरोना संक्रमित पाए गए. कोरोना के बढ़ते मामलों का सबसे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही बताई जा रही है.

Corona increased in Uttarakhand
उत्तराखंड में कोरोना बढ़ा

By

Published : Jan 19, 2022, 11:09 AM IST

देहरादून: जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को राजधानी देहरादून में 1,687 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. राज्य भर में कोरोना के 24 घंटे में 4,482 नए मामले सामने आए. कोरोना बढ़ने का सबसे बड़ा कारण ये है कि लोग लक्षण दिखने के बावजूद कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं.

बाजार में उमड़ रही भारी भीड़: देहरादून के बाजारों में भी हमेशा की तरह ही भारी भीड़ उमड़ रही है. वहीं कुछ लोग ही मास्क पहने नजर आ रहे हैं. लोग कोरोना से बचाव को लेकर बस औपचारिकता ही कर रहे हैं, और बेपरवाह नजर आ रहे हैं. जबकि कोरोना की तीसरी लहर अपने चरम की ओर बढ़ रही है. वहीं लोग कोरोना के लक्षण दिखने के बावजूद टेस्ट कराने से परहेज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: BJP केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक आज, जल्द जारी हो सकती है प्रत्याशियों की सूची

ओमीक्रोन तेजी से फैलने वाला वेरिएंट: विशेषज्ञ चिकित्सकों के मुताबिक कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई आखिरी दौर में है. ऐसे में ओमीक्रोन वेरिएंट बहुत तेजी से फैलने वाला वायरस है. इसके लक्षण बुखार, बदन दर्द, पीठ दर्द, सर दर्द, गला खराब होना, जुखाम, पेट दर्द, लूज मोशन आदि हैं. ऐसे मरीजों में यह गंभीर रूप ले सकता है जो मरीज पुरानी बीमारियों से ग्रसित हैं. इस तरह का कोई भी लक्षण होने पर अपना कोरोना टेस्ट अवश्य कराएं और पॉजिटिव आने पर डॉक्टर के परामर्श पर दवाइयां लें.

दून अस्पताल में 23 मरीज भर्ती: दून अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अनुराग अग्रवाल के मुताबिक दून अस्पताल में इस समय कोरोना संक्रमण के 23 मरीज भर्ती हैं. मंगलवार को ही 6 नए एडमिशन हुए हैं. 9 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. उन्होंने लोगों से लक्षण नजर आने पर कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: CORONA UPDATE: भारत में पिछले 24 घंटे में दो लाख 82 से अधिक मामले सामने आये, 441 मौतें

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके बावजूद अधिकतर लोग पूरी तरह से बेपरवाह नजर आ रहे हैं. बाहर निकलते समय ना तो मास्क लगा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. ऐसे में विशेषज्ञों ने कोरोना के प्रति सतर्क रहने और लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details