देहरादून: गुरुवार को राजधानी में पानी की समस्या को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान के मुख्य महाप्रबन्धक से मुलाकात की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महाप्रबन्धक को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जल संस्थान राज्य के अलग-अलग शहरों में पेयजल के दामों में अलग-अलग मापदण्ड अपना रहा है जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि पेयजल के टैंकों की समय-समय पर सफाई न होने कारण कई इलाकों में गंदे पेयजल की सप्लाई हो रही है. जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा है.
कांग्रेस प्रवक्ता आरपी रतूड़ी ने मुख्य महाप्रबन्धक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उत्तराखण्ड जल संस्थान अलग-अलग शहरों में पेयजल के दामों में अलग-अलग मापदण्ड अपना रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग पेयजल लाईनों के रखरखाव के लिए 20-20 सालों से काम करने वाले ठेकेदारों को बिना निविदा आमंत्रित किये ही ठेके दे देता है.
पढ़ें-उत्तरकाशी आपदाः 'मौत' के चुंगल से कैसे बच निकले थे राजेंद्र चौहान, सुनिए आपबीती...