उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सरकार की सद्बुद्धि के लिए देवी-देवताओं की शरण में कांग्रेस, शुरू करेगी 'देव याचना यात्रा' - Congress's latest news

शनिवार से केंद्र और राज्य सरकार की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेस देव याचना यात्रा शुरू करने जा रही है. इस यात्रा की शुरुआत पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी करेंगे.

congress-will-start-dev-yachna-yatra-from-narshan
कांग्रेस शुरू करेगी देव याचना यात्रा

By

Published : Feb 14, 2020, 9:03 PM IST

देहरादून: प्रदेश का मुख्य विपक्षी दल केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से नाराज है. जिसके चलते अब कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार की सद्बुद्धि के लिए देवी-देवताओं की शरण में जा रहे हैं. जिसके तहत कांग्रेस शनिवार से देव याचना यात्रा प्रारंभ करने जा रही है. देव याचना यात्रा नारसन के शहीद स्मारक से प्रारंभ होगी. जिसका नेतृत्व पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी करेंगे. देव याचना यात्रा 17 दिनों तक विभिन्न जनपदों से होकर गुजरेगी.

कांग्रेस शुरू करेगी देव याचना यात्रा

देव याचना यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आरपी रतूड़ी ने बताया केंद्र और राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर कांग्रेस इस यात्रा को शुरू कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से इसलिए जाना जाता है क्योंकि जब यहां कोई मानव किसी की नहीं सुनता है तो ऐसे में देवताओं से याचना की जाती है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ अब कांग्रेस देवताओं से याचना करने जा रही है कि वे उन्हें सद्बुद्धि दें.

पढ़ें-Valentie's Day: उत्तराखंड की इस IPS जोड़े की प्रेम कहानी है बेहद खास

उन्होंने कहा कि प्रदेश आज तमाम तरह की समस्याओं से जूझ रहा है. सरकार की गलत नीतियों के कारण विकास अवरुद्ध हो गया है. प्रदेश में किसानों के साथ ही महिलाओं की स्थिति भी खराब है. जिसके कारण कांग्रेस को ये यात्रा निकालनी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी नारसन से देव याचना यात्रा की शुरुआत करेंगे. 17 दिनों तक चलने वाली ये यात्रा विभिन्न जनपदों से होकर 2 मार्च को खटीमा के शहीद स्थल पर जाकर संपन्न होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details