देहरादून:आगामी 18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार तीन साल पूरे करने जा रही है. जिसके जश्न की तैयारियों में बीजेपी जोर-शोर से जुटी हुई है. वहीं, सरकार के तीन साल पूरे होने पर विपक्ष भी त्रिवेंद्र सरकार को घेरने की तैयारियों में जुट गया है. 18 मार्च को कांग्रेस राज्य सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन करने वाली है.
इसी कड़ी में गुरुवार को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में रणनीति बनाने को लेकर ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक की गई. जिसमें आने वाले विशाल प्रदर्शन और पोल खोल रैली को सफल बनाने पर चर्चा की गई. बैठक में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अपनाते हुए आगामी अट्ठारह मार्च को राज्य को घेरने का ऐलान किया.
पढ़ें-यूपी और उत्तराखंड की बसों की आमने-सामने टक्कर, 12 यात्री जख्मी