उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

चारधाम यात्रा पर कांग्रेस का 'संग्राम', गोदियाल बोले- सुनवाई के लिए काबिल लोगों को कोर्ट भेजे सरकार - Congress demands to start Chardham Yatra

चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा के सामने धरना दिया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि देशभर में तीर्थ और पर्यटक स्थल खुल चुके हैं, लेकिन सरकार चारधाम यात्रा शुरू नहीं करना चाहती है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Sep 14, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 6:26 PM IST

देहरादूनःचारधाम यात्रा शुरू करने के लिए प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. इसी कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता विधानसभा के सामने एकत्रित हुए और धरना देकर सरकार से चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग की. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने विधानसभा के सामने धरना दिया.

मंगलवार को कांग्रेस ने चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग पर विधानसभा के सामने धरना दिया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा सरकार कोरी घोषणाएं करके लोगों को गुमराह कर रही है. आज जब सरकार के पास 3 महीने का वक्त बचा है, तब घोषणा की जा रही है. लेकिन जब सरकार के पास पर्याप्त समय था, तब सरकार ने जनता के लिए कुछ नहीं किया. भाजपा झूठ और भ्रम की राजनीति करके सत्ता में वापसी करना चाहती है. लेकिन कांग्रेस उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देगी.

सुनवाई के लिए काबिल लोगों को कोर्ट भेजे सरकारः गोदियाल

देशभर में खुले तीर्थ और पर्यटक स्थलः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कोरोना के कारण चारधाम यात्रा 2 साल से बंद है. राज्य में कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बावजूद भी सरकार चारधाम यात्रा शुरू नहीं कर रही है. जबकि, देशभर में सभी तीर्थ और पर्यटक स्थल खुल चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःदेवस्थानम बोर्ड को लेकर गंगोत्री धाम के रावल की चेतावनी, कहा- चुनाव में भुगतने होंगे नतीजे

कोर्ट में पैरवी के लिए भेजे काबिल लोगःगोदियाल ने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि चारधाम यात्रा पर निर्भर रहने वाले हजारों लोगों की आजीविका पर आज संकट खड़ा हो गया है. उनके सामने बच्चों की पढ़ाई से लेकर परिवार का पालन पोषण करने की दिक्कत खड़ी हो गई है.

ऐसे में कांग्रेस पार्टी सरकार को चेताना चाहती है कि अगर सरकार चारधाम यात्रा शुरू किए जाने को लेकर थोड़ी भी गंभीर है तो काबिल लोगों को कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए नियुक्त करे. अगर भाजपा सरकार न्यायालय के सामने उचित तरीके से अपना पक्ष रखेगी तो उन्हें उम्मीद है कि कोर्ट से चारधाम यात्रा शुरू करने की इजाजत मिल जाएगी.

सरकार की तरफ से कांग्रेस पक्ष रखने के लिए तैयारःकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार चारधाम यात्रा को शुरू करने को लेकर गंभीरता दिखाए और काबिल लोगों को कोर्ट भेजे. यदि सरकार के लिए ये मुश्किल हो रहा है तो कांग्रेस से कहे कि वो इस मामले पर सरकार की तरफ से कोर्ट में पक्ष रखे.

वहीं, चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग और स्थानीय मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की तरफ से उत्तरकाशी में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. कांग्रेस का कहना है कि आज प्रदेश सरकार की हीलाहवाली के चलते हजारों परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है और प्रदेश सरकार को आम व्यक्ति से आज कोई मतलब नहीं रह गया है.

Last Updated : Sep 14, 2021, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details