उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने सरकार पर कसा तंज, कहा- स्थापना दिवस कार्यक्रम से नहीं होगा जनता को फायदा - उत्तराखंड कांग्रेस

राज्य स्थापना को लेकर सप्ताह भर किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि इससे जनता को कोई फायदा नहीं होगा. सरकार के पास उपलब्धियों के नाम पर कुछ नहीं है.

राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर कसा तंज.

By

Published : Nov 2, 2019, 10:43 PM IST

देहरादून: प्रदेश सरकार राज्य स्थापना को लेकर सप्ताह भर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का कहना है कि इससे जनता को कोई फायदा नहीं होगा. प्रदेश की जनता बेरोजगारी, पलायन और बीमारी जैसी अन्य परेशानियों से त्रस्त है. कांग्रेस ने कहा कि कार्यक्रम आयोजित करना जरूरी है, लेकिन इससे जनता का पेट नहीं भरने वाला.

पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हीरा सिंह बिष्ट ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने इन्वेस्टर्स समिट भी आयोजित किया था. लेकिन कितनी कंपनियों ने यहां इन्वेस्ट किया. इसका परिणाम शून्य निकला. पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी की सरकार के दौरान जो इन्वेस्टर्स यहां आए भी थे, वो भी सरकार की नीतियों की वजह से यहां से भाग रहे हैं.

राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर कसा तंज.

पढ़ें:ताशकंद में SCO की बैठक में भाग लेने पहुंचे रक्षा मंत्री

हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि अब राज्य सरकार स्थापना दिवस को वृहद रूप से मनाने जा रही है. लेकिन इससे प्रदेश की जनता को कोई लाभ नहीं मिलेगा. इससे जनता का पेट नहीं भरेगा. उन्होंने कहा कि बलिदान और कुर्बानियों पर बने राज्य की जनता को रोजगार, सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार का काम है. लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details