देहरादून: प्रदेश सरकार राज्य स्थापना को लेकर सप्ताह भर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का कहना है कि इससे जनता को कोई फायदा नहीं होगा. प्रदेश की जनता बेरोजगारी, पलायन और बीमारी जैसी अन्य परेशानियों से त्रस्त है. कांग्रेस ने कहा कि कार्यक्रम आयोजित करना जरूरी है, लेकिन इससे जनता का पेट नहीं भरने वाला.
पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हीरा सिंह बिष्ट ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने इन्वेस्टर्स समिट भी आयोजित किया था. लेकिन कितनी कंपनियों ने यहां इन्वेस्ट किया. इसका परिणाम शून्य निकला. पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी की सरकार के दौरान जो इन्वेस्टर्स यहां आए भी थे, वो भी सरकार की नीतियों की वजह से यहां से भाग रहे हैं.