उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर खड़े किए सवाल - Congress question on the reliability of EC

उत्तराखंड के 6 बूथों पर मॉक पोल हटाए बगैर पोलिंग कराने की शिकायत सामने आयी है. जिसके चलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात की.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात करते हुए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य.

By

Published : May 22, 2019, 11:57 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान उत्तराखंड के 6 बूथों पर मॉक पोल हटाए बगैर पोलिंग कराने की शिकायत सामने आयी है. जिसके चलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग की इस लापरवाही पर सवाल उठाते हुए मामले में सुधार की मांग की है.

बता दें कि उत्तराखंड के 6 बूथों पर मॉक पोल हटाए बगैर पोलिंग कराने का मामला सामने आया है. जिसमें टिहरी लोकसभा के दो बूथ, हरिद्वार के दो बूथ, नैनीताल लोकसभा का एक बूथ और अल्मोड़ा का एक बूथ शामिल है. जिसके चलते विपक्ष ने निर्वाचन आयोग पर चुनाव में लापरवाही करने का आरोप लगाया है. मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला.

इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मॉक पोल हटाए बगैर पोलिंग कराने पर नाराजगी जताई. साथ ही आयोग से मामले में फौरन सुधार करने की मांग की. इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव प्रक्रिया पर भी सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details