देहरादून: लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान उत्तराखंड के 6 बूथों पर मॉक पोल हटाए बगैर पोलिंग कराने की शिकायत सामने आयी है. जिसके चलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग की इस लापरवाही पर सवाल उठाते हुए मामले में सुधार की मांग की है.
कांग्रेस ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर खड़े किए सवाल - Congress question on the reliability of EC
उत्तराखंड के 6 बूथों पर मॉक पोल हटाए बगैर पोलिंग कराने की शिकायत सामने आयी है. जिसके चलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से मुलाकात की.
बता दें कि उत्तराखंड के 6 बूथों पर मॉक पोल हटाए बगैर पोलिंग कराने का मामला सामने आया है. जिसमें टिहरी लोकसभा के दो बूथ, हरिद्वार के दो बूथ, नैनीताल लोकसभा का एक बूथ और अल्मोड़ा का एक बूथ शामिल है. जिसके चलते विपक्ष ने निर्वाचन आयोग पर चुनाव में लापरवाही करने का आरोप लगाया है. मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला.
इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मॉक पोल हटाए बगैर पोलिंग कराने पर नाराजगी जताई. साथ ही आयोग से मामले में फौरन सुधार करने की मांग की. इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव प्रक्रिया पर भी सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े किए.