डोईवाला/टिहरी:देश में लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों का विरोध किया. उत्तराखंड में भी कांग्रेसी कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से भाजपा सरकार को घेरते नजर आए. सीएम के विधानसभा क्षेत्र में खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मोर्चा संभाला. वहीं टिहरी में भी बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आये.
मुख्यमंत्री की विधानसभा डोईवाला में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था और गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सरकार का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की. राज्य सरकार पर गरजते हुए प्रीतम सिंह ने कहा ये सरकार कानों में तेल डालकर बैठी है. उन्होंने कहा महंगाई से जनता त्रस्त है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बनी हुई है मगर सरकार ने इन सब मामलों पर मौन धारण कर रखा है.
पढ़ें-49 भूमिहीनों को मिलेगा अपना आशियाना, बनाई जाएगी मॉडल कॉलोनी
प्रीतम सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है. जिसकी नीतियों से हर कोई परेशान है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा सरकार अच्छे दिन की बात कह रही थी मगर नोटबन्दी, जीएसटी के बाद सबके बुरे दिन शुरू हो गये हैं. उन्होंने कहा आज भू माफिया और खनन माफिया और शराब माफिया प्रदेश की सरकार चला रहे हैं.