उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

महंगाई और बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतरी कांग्रेस, भाजपा सरकार पर साधा निशाना - Congress protests in Doiwala

प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था और गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सरकार का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की.

congress-protests-over-rising-inflation-in-uttarakhand
बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर सड़कों पर कांग्रेस

By

Published : Feb 17, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 6:32 PM IST

डोईवाला/टिहरी:देश में लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों का विरोध किया. उत्तराखंड में भी कांग्रेसी कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से भाजपा सरकार को घेरते नजर आए. सीएम के विधानसभा क्षेत्र में खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मोर्चा संभाला. वहीं टिहरी में भी बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आये.

बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर सड़कों पर कांग्रेस

मुख्यमंत्री की विधानसभा डोईवाला में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था और गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सरकार का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की. राज्य सरकार पर गरजते हुए प्रीतम सिंह ने कहा ये सरकार कानों में तेल डालकर बैठी है. उन्होंने कहा महंगाई से जनता त्रस्त है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बनी हुई है मगर सरकार ने इन सब मामलों पर मौन धारण कर रखा है.

पढ़ें-49 भूमिहीनों को मिलेगा अपना आशियाना, बनाई जाएगी मॉडल कॉलोनी

प्रीतम सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है. जिसकी नीतियों से हर कोई परेशान है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा सरकार अच्छे दिन की बात कह रही थी मगर नोटबन्दी, जीएसटी के बाद सबके बुरे दिन शुरू हो गये हैं. उन्होंने कहा आज भू माफिया और खनन माफिया और शराब माफिया प्रदेश की सरकार चला रहे हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड की इन तीन जगहों पर भी आप कर सकेंगे पैराग्लाइडिंग, ट्रायल रहा सफल

वहीं टिहरी में भी बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और बेहाल अर्थव्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर दिखे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गले में प्याज की माला डालकर, सिर पर गैस सिलेंडर रखकर बौराड़ी के सांईं चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा जिस तरह से दिल्ली की जनता ने भाजपा को सबक सिखाया है उसी तरह से आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भी उस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगी.

पढ़ें-अलकनंदा-मंदाकिनी के संगम पर पैर फिसलने से नदी में बही महिला

शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण महंगाई चरम पर है. इससे मध्यमवर्ग और गरीब जनता की कमर टूट गयी है. सरकार रोजगार सृजन की कोई व्यवस्था नहीं कर पा रही है.वहीं महिला कांग्रेस अध्यक्ष दर्शन रावत ने कहा कि महंगाई को लेकर सबसे ज्यादा दिक्कत गृहणियों को हुई है. बढ़ती महंगाई के कारण उन्हें घर चलाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Feb 17, 2020, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details