उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

दून मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाएं कांग्रेस के लिए बनी मुद्दा, सरकार को चेताया

दून मेडिकल कॉलेज में मरीजों के बढ़ते दबाव के बावजूद भी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो पा रही हैं. इसके अलावा दून मेडिकल में व्यसस्थाओं को लेकर आये दिन सामने आने वाली परेशानियां भी कुछ कम नहीं हैं. जिसे अब कांग्रेस ने मुद्दा बना दिया है

दून मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाएं कांग्रेस के लिए बनी मुद्दा.

By

Published : Sep 1, 2019, 5:08 PM IST

Updated : Sep 1, 2019, 5:34 PM IST

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज में लगातार खराब होते हालात सरकार के लिए सिरदर्द बन गये हैं. राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अब मेडिकल कॉलेज में खराब स्वास्थ्य सुविधाओं को मुद्दा बनाकर सरकार के घेरना शुरू कर दिया है. जिसके चलते रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सरकार को एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए दून मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने की मांग की है.

दून मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाएं कांग्रेस के लिए बनी मुद्दा

दून मेडिकल कॉलेज में मरीजों के बढ़ते दबाव के बावजूद भी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो पा रही हैं. इसके अलावा दून मेडिकल में व्यसस्थाओं को लेकर आये दिन सामने आने वाली परेशानियां भी कुछ कम नहीं हैं. जिसे अब कांग्रेस ने मुद्दा बना दिया है.मेडिकल कॉलेज में खराब हो रहे हालातों को कांग्रेस ने उठाते हुए सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की रणनीति बनाई है.

पढ़ें-बैंकों के विलय से क्या होंगे फायदे और क्या होंगे नुकसान, पढ़िए खास खबर

मामले पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह को घेरते हुए कांग्रेस ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग जब खुद मुख्यमंत्री के पास है तब ये हालात है. कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दून मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए सरकार को एकहफ्ते का समय दिया है. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में अगर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं सुधरती हैं तो कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास पर उपवास कर धरना प्रदर्शन करेगी.

Last Updated : Sep 1, 2019, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details