उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस महासचिव हरीश रावत का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक, गोदियाल ने लगाया ये आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का ट्विटर अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया गया है. हरीश रावत ने 'मैं भी राहुल' लिखा था. गणेश गोदियाल ने इस मामले पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया है.

harish rawat
harish rawat

By

Published : Aug 12, 2021, 1:25 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 2:22 PM IST

देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है. इसकी सूचना खुद हरीश रावत ने फेसबुक पोस्‍ट लिखकर दी है. उन्‍होंने लिखा है कि लोकतंत्र में मुझे चुप कराने की कोशिश की जा रही है. मैंने एक मुहिम के तहत 'मैं भी राहुल हूं' को लेकर एक दलित परिवार का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया था. ट्विटर इंडिया ने मेरा अकाउंट ब्लॉक कर दिया है. इस शर्त के साथ कि आप 'मैं भी राहुल' वाले ट्वीट को डिलीट करें और फिर आपका अकाउंट एक्टिव किया जाएगा.

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष गणेश गोदियाल का भी ट्विटर अकाउंट सस्‍पेंड कर दिया गया था. अब हरीश रावत का अकाउंट ब्‍लॉक कर दिया गया है. फेसबुक पोस्‍ट पर हरदा ने लिखा है कि-' बीते दिनों राहुल गांधी एक दलित पीड़ित परिवार से मिलने गये थे, उनका दु:ख बांटने गये और यह सत्ता पक्ष के लोगों नहीं भाया. क्योंकि लाखों लोगों द्वारा राहुल गांधी द्वारा परिवार का जिक्र करते हुये ट्विटर में एक ट्वीट किया गया. उस ट्वीट के समर्थन में जनता ने अपना रोष व्यक्त किया, अपनी आवाज उठाई. कुछ लोगों ने ऑनलाइन आवाज उठाई तो कुछ लोगों ने ऑफलाइन और यह लोकतंत्र में सबका अधिकार है.'

हरदा का ट्विटर ब्लॉक

उन्‍होंने आगे लिखा कि अभी तीन दिन बाद 15 अगस्त को भारत का स्वतंत्रता दिवस आ रहा है, यह भारत का राष्ट्रीय त्योहार है. सन् 1947 में इसी दिन भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्‍वतंत्रता प्राप्त की थी. लेकिन यहां हमारा अधिकार छीना जा रहा है, अभिव्यक्ति की आजादी क्यों छीनी जा रही है? पत्रकार बंधुओं को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि वो हमारे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं, इस बात को प्रमुखता से उठाएं, क्या लोकतंत्र में किसी पीड़ित से मिलना, उसकी आवाज बनना पाप है? ट्विटर इंडिया और भारत का संविधान लोकतंत्र में क्या इतना कमजोर हो गया है कि अभिव्यक्ति की आजादी/स्वतंत्रता, उसका अधिकार छीन लिया जा रहा है? क्या भाजपा, राहुल जी के ट्रेंड होते हुए ट्वीट से इतना डर गई है?

उधर कांग्रेसी नेताओं के ट्विटर हैंडल अकाउंट सस्पेंड किए जाने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. हरीश रावत का भी ट्विटर हैंडल सस्पेंड किए जाने के बाद गणेश गोदियाल ने भाजपा सरकार को घबराई हुई सरकार बताया है.

गणेश गोदियाल का कहना है कि बीते सात साढ़े 7 सालों से केंद्र में बैठी भाजपा विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. उन्होंने कहा कि मैं भी राहुल गांधी लिखने के बाद मेरा भी ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया गया था. इसमें ऐसी कौन सी बड़ी बात हुई जो मैंने यह शब्द लिखे. गणेश गोदियाल का कहना है कि सरकार ने ट्विटर पर इतना दबाव बनाया है कि जिस अकाउंट में राहुल गांधी का नाम आ जाए, उसे तुरंत सस्पेंड कर दिया जा रहा है. इससे साफ पता चलता है कि भाजपा सरकार राहुल गांधी के नाम से घबरा गई है.

ये भी पढ़ें: गणेश गोदियाल का ट्विटर अकाउंट हुआ अनलॉक, 'RAGA' का ट्वीट शेयर करना पड़ा था भारी


दरअसल कांग्रेसी नेताओं के टि्वटर हैंडल सस्पेंड किए जाने के बाद कांग्रेसी नेताओं में भाजपा सरकार के खिलाफ नाराजगी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ऐसे कदम उठा रही है.

Last Updated : Aug 12, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details