उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

'सरकार' पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- सीएम संभालें होमगार्ड डिपार्टमेंट - Dehradun News

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अपने पास सिर्फ होमगार्ड विभाग ही रखना चाहिए.

'सरकार' पर कांगेस ने कसा तंज

By

Published : Aug 12, 2019, 6:18 PM IST

Updated : Aug 12, 2019, 9:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार अपने ढाई साल पूरे कर चुकी है. इतना समय बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार ने अभी तक खाली पड़े मंत्री पदों को नहीं भरा है. जिसका कारण है कि खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को 30 से अधिक विभाग देखने पड़ रहे हैं. वहीं सरकार में खाली पदों को लेकर अब विपक्ष सरकार पर तंज कसने लगा है. कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अपने पास सिर्फ होमगार्ड विभाग ही रखना चाहिए.

'सरकार' पर कांग्रेस ने कसा तंज

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पिछले ढाई सालों में जैसा परफॉर्मेंस रहा है उसके आधार पर उन्हें अपने पास सिर्फ होमगार्ड डिपार्टमेंट रखना चाहिए. धस्माना ने कहा मुख्यमंत्री ने कई मंत्रालय अपने पास रख तो लिए हैं, लेकिन वे उन विभागों में न तो काम करवा पा रहे हैं और न ही उस ओर ध्यान दे रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास जो भी विभाग हैं उनकी हालत बेहद खराब है. साथ ही धस्माना ने कहा कि उन्हें खाली पड़े मंत्रियों के पदों को भरकर उन्हें विभाग दे देना चाहिए.

पढ़ें-यात्रियों की जान जोखिम में, ऋषिकेश में धड़ल्ले से हो रही ओवरलोडिंग

धस्माना ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद से ही भाजपा को खाली पड़े मंत्री पदों को भरने के लिए योग्य विधायक नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के पास योग्य विधायक नहीं हैं तो वे कांग्रेस से गये विधायकों को मंत्री पद दे दें.

पढ़ें-उत्तराखंड की जेलों में बंद हैं क्षमता से कई गुना ज्यादा कैदी, राज्य के इन 6 जिलों में नहीं है कोई जेल

धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य का मालिक होता है, कैबिनेट उसके अंडर में होती है, इसलिये मुख्यमंत्री को अपने पास छोटा मंत्रालय रखना चाहिए और बाकी मंत्रियों को विभाग दें. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र कैबिनेट के सारे मंत्री शिकायत करते हैं कि उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है, अधिकारी उनकी बात नहीं मान रहे, ट्रांसफर, पोस्टिंग सब मुख्यमंत्री के ऑफिस से ही तय हो रहे हैं.

Last Updated : Aug 12, 2019, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details