देहरादून: उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार अपने ढाई साल पूरे कर चुकी है. इतना समय बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार ने अभी तक खाली पड़े मंत्री पदों को नहीं भरा है. जिसका कारण है कि खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को 30 से अधिक विभाग देखने पड़ रहे हैं. वहीं सरकार में खाली पदों को लेकर अब विपक्ष सरकार पर तंज कसने लगा है. कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अपने पास सिर्फ होमगार्ड विभाग ही रखना चाहिए.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पिछले ढाई सालों में जैसा परफॉर्मेंस रहा है उसके आधार पर उन्हें अपने पास सिर्फ होमगार्ड डिपार्टमेंट रखना चाहिए. धस्माना ने कहा मुख्यमंत्री ने कई मंत्रालय अपने पास रख तो लिए हैं, लेकिन वे उन विभागों में न तो काम करवा पा रहे हैं और न ही उस ओर ध्यान दे रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास जो भी विभाग हैं उनकी हालत बेहद खराब है. साथ ही धस्माना ने कहा कि उन्हें खाली पड़े मंत्रियों के पदों को भरकर उन्हें विभाग दे देना चाहिए.
पढ़ें-यात्रियों की जान जोखिम में, ऋषिकेश में धड़ल्ले से हो रही ओवरलोडिंग