देहरादून: जम्मू -कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद बीजेपी अगले एक महीने तक जनजागरण अभियान चलाएगी. जिसका उद्देश्य बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाना है. वहीं, अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिये हैं. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी को जम्मू -कश्मीर में की गई गलती का एहसास हो गया है. जिसके कारण अब बीजेपी जनजागरण अभियान चला रही है.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से ही पूरे देश से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. हर कोई अपने-अपने तरीके से सरकार के इस फैसलों को आंक रहा है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फैसले को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं. जिसे देखते हुए बीजेपी ने अगले एक महीने तक जनजागरण अभियान चलाने का फैसला किया है. देश भर से मिली-जुली राय को एक कर सरकार के पक्ष में मोड़ने के लिए बीजेपी ने ये कदम उठाया है. इसके तहत बीजेपी राज्यों के शहरों में जाकर अनुच्छेद 370 हटने के फायदे और नुकसान को लेकर जनता के बीच जाएगी.
पढ़ें-देश की पहली और उत्तराखंड की पूर्व महिला DGP कंचन चौधरी भट्टाचार्य का निधन