देहरादून: होली का त्योहार आते ही लोग खरीददारी में जुट गये हैं. साथ ही होली में चाइनीज सामानों का पूर्ण त्याग कर रहे हैं. अजहर मसूद का साथ देने वाले चीन से पूरा हिंदुस्तान नाराज है और चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करके लोग अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं. होली के रंगों से ज्यादा देशवासी देश देशभक्ति के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं.
होली का त्योहार आते ही पूरा देश रंगों के रंग में डूब जाता है. लेकिन इस बार देशभक्ति के रंग में रंगे देशवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा है.
हमारे देश में हर आतंकवादी हमले के बाद चालबाज चीन आतंकवादी अजहर मसूद के पक्ष में खड़ा हो जाता है. चीन को सबक सिखाने के लिए अब देशवासी हर चाइनीज वस्तु का बहिष्कार करने का मन बना चुके हैं. आम जनता का कहना है कि होली को हम प्राचीन काल से मना रहे हैं. साथ ही यह आपसी भाईचारे का प्रतीक है तो हम त्योहार के लिए समान भी अपने देश के भाइयों से ही लेंगे. जिस तरह से चाइना आतंकवाद का साथ देते आ रहा है, इसलिए चीन को सबक सिखाने के लिए हर चाइनीज आइटम का पूर्ण त्याग करना जरूरी है.
वहीं दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक चाइनीज सामान का विरोध कर रहे हैं. देश में बने आइटम की ही मांग है, इससे हमें भी खुशी हो रही है. क्योंकि इससे हमारे भारत के गरीब लोगों को फायदा होगा और चाइना को दिखाया जाएगा कि भारतवासी इस बार चीन से पूरी तरहसे नाराज है.