उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

दूधली कॉलेज के वार्षिक समारोह में पहुंचेंगे CM त्रिवेंद्र और अनुकृति गुसाईं, तैयारियों में जुटा प्रबंधन - Anukreethi Gusain

पहली बार मुख्यमंत्री दूधली कॉलेज पहुंच रहे हैं. जिससे छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं है. मुख्यमंत्री के साथ अनुकृति गुसाईं भी पहुंचेंगी. वे यहां छात्र-छात्राओं के साथ महिला सशक्तिकरण के अनुभवों को साझा करेंगी.

dudhli-college-in-doiwala
वार्षिक समारोह में शामिल होंगे CM.

By

Published : Dec 21, 2019, 4:23 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 4:40 PM IST

डोइवाला:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 24 दिसंबर को डोइवाला के राजकीय इंटर कॉलेज दूधली के द्वितीय वार्षिक समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उनके साथ अनुकृति गुसाईं भी इस समारोह की शिरकत करेंगी. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए कॉलेज प्रशासन उत्साहित हैं. कॉलेज प्रशासन जोर-शोर से कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ है. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए स्कूली बच्चों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है.

वार्षिक समारोह में शामिल होंगे CM.

कॉलेज के अध्यापक कैलाश बहुगुणा ने बताया कि 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. कैलाश बहुगुणा ने बताया कि इस दौरान स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि साल भर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे.

पढ़ें-CAA का विरोध: अलर्ट मोड पर उत्तराखंड पुलिस, कई शहरों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

अध्यापक कैलाश बहुगुणा ने बताया कि ऐसा पहली बार है जब पहली बार मुख्यमंत्री स्कूल में पहुंच रहे हैं. जिससे छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं है. मुख्यमंत्री के साथ अनुकृति गुसाईं भी कॉलेज के द्वितीय वार्षिक समारोह में हिस्सा लेंगी. वे यहां छात्र-छात्राओं के साथ महिला सशक्तिकरण के अनुभवों को साझा करेंगी.

Last Updated : Dec 21, 2019, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details