देहारदून: गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर उनके जन्म स्थान ननकाना साहिब पाकिस्तान से शुरू हुई यात्रा बुधवार को देहरादून पहुंची. जहां सीएम त्रिवेंद्र ने यात्रा का स्वागत किया और गुरु नानक निवास पहुंचकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान बीजेपी के कई विधायक भी गुरू नानक निवास पर मौजूद रहे.
वहीं, सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि यात्रा में आकर उन्होंने आशीर्वाद लिया है और वे यात्रा का अभिनंदन करते हैं. बता दें कि ये यात्रा पाकिस्तान से एक अगस्त को शुरू हुई थी. जिसके बाद देश के अलग-अलग जगहों से होते हुए यात्रा बुधवार को देहरादून पहुंची है. इस दौरान गुरु नानक निवास पर बड़ी संख्या में संगतों ने पहुंचकर यात्रा में आए जत्थे का स्वागत किया. गुरु नानक देव की जयंती पर शुरू हुई यह यात्रा करीब 3 महीने तक देश के अलग-अलग क्षेत्रों से गुजरेगी.