देहरादून:पान मसाला के साथ बिकने वाले तम्बाकू पर उत्तराखंड सरकार ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि देवभूमि को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार ने एक प्रयास किया है, लेकिन इसमें लोगों की भूमिका अहम रहेगी.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि सरकार द्वारा एक पहल की गई है. जिसका सफल होना पब्लिक रिस्पांस पर निर्भर करता है. सीएम ने कहा कि इसका सबसे ज्यादा फायदा हमारी आने वाली पीढ़ी को मिलेगा, क्योंकि उन्हें तम्बाकू जैसी कोई चीज बाजार में नहीं मिलेगी.