देहरादून:उत्तराखंड की हॉट सीट पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है. ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने अपने प्रत्याशियों के भारी मत से जीतने का दावा कर रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए चंद्रा पंत का नाम तय किया गया है और बीजेपी ये चुनाव जीतेगी.
बता दें कि दिवंगत मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद पिथौरागढ़ विधानसभा सीट खाली है. ऐसे में आगामी 25 नवंबर को पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि 28 नवंबर को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा. इसको लेकर उत्तराखंड भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगत प्रकाश पंथ की पत्नी चंद्रा पंत को बीजेपी ने पिथौरागढ़ उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चुना है.