देहरादून:प्रदेश के अधिकारियों को बैठक में बिना तैयारियों के आना भारी पड़ सकता है. सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लापरवाह और मनमान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. सीएम त्रिवेंद्र ने ऐसे अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आएंगे तो उन्हें कंपल्सरी रिटायरमेंट दे दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिनकी जो जिम्मेदारी है उनको वह जिम्मेदारी ठीक तरीके से निभानी चाहिए, यह उनकी ड्यूटी है. अधिकारी काम करने के लिए होते हैं. कामचोरी करने के लिए किसी को भी अधिकारी नहीं बनाया गया है. इसलिए कोई भी अधिकारी कामचोरी कर काम से बच नहीं सकता है.