देहरादून: उत्तराखंड में महाकुंभ को लेकर जहां तैयारियां अंतिम दौर में हैं वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार का ध्यान स्थाई कामों को कराने और महाकुंभ के क्षेत्र को धार्मिक माहौल देने का है. सीएम ने कहा कि महाकुंभ में उत्तराखंड सरकार स्थाई कार्यों को करवाने की प्राथमिकता अपना रही है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार महाकुंभ में बेहतर कामों और स्थाई कामों को कराने की कोशिश में है. इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है. खास बात यह है कि सरकार न केवल महाकुंभ को बेहतर बनाने के लिए व्यवस्था बना रही है, बल्कि महाकुंभ के बाहरी क्षेत्र को भी धार्मिक माहौल देने की कोशिश कर रही है.
कुंभनगरी के बाहरी इलाकों को भी दिया जाएगा धार्मिक स्वरूप- सीएम मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में आम लोगों से भी गुजारिश की गई थी कि वह प्रदेश की इस धार्मिक राजधानी को उसी तरह से स्वरूप दें और हमें खुशी है कि साधु-संतों और लोगों ने भी सरकार का पूरा समर्थन किया है. महाकुंभ के बाहरी क्षेत्र को भी धार्मिक स्वरूप दिया जा रहा है.
पढ़ें- ट्रैक्टर परेड हिंसा : हिरासत में 200 उपद्रवी, 300 जवान घायल, 22 FIR दर्ज
सीएम ने कहा कि महाकुंभ में देश और दुनिया के श्रद्धालु पहुंचेंगे. इसलिए इस धार्मिक नगरी को इसी लिहाज से सुंदर बनाना सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार को वो मरकज और वुहान नहीं बनने देंगे. इसलिए सरकार की प्राथमिकता है कि जो भी कोविड-19 को लेकर कदम उठाने पड़ें उन्हें उठाया जाएगा.