देहरादून:अंतरराष्ट्रीय अदालत में कुलभूषण मामले में पुनर्विचार और पाकिस्तान में हाफिज सईद की गिरफ्तारी भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत मानी जा रही है. इसे लेकर देश भर से अलग -अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वहीं, इस मामले पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अन्तराष्ट्रीय मंच पर ये भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत है. सीएम ने कहा कि भारत आज दुनिया को ये समझाने में कामयाब रहा है कि अगर आपके पड़ोस में आग लगी है तो आप भी सुरक्षित नहीं रह सकते.
पढ़ें-तमंचे पर डिस्कोः पुलिस को आशंका चैंपियन ने सुरक्षा बलों की राइफल इस्तेमाल की, जांच के दिए आदेश
कुलभूषण जाधव और हाफिज सईद के मामले में भारत की कूटनीतिक जीत को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इसे पीएम नरेंद्र मोदी की सफल कूटनीति का परिणाम बताया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इंटरनेशनल कोर्ट ने कुलभूषण जाधव केस में पुनर्विचार के आदेश दिए हैं.