देहरादून:रविवार को राजधानी देहरादून के जीआरडी इंस्टीट्यूट में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 20वां प्रान्तीय अधिवेशन आयोजित किया गया. जिसमें सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में काफी इजाफा हुआ है. गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए स्कूलों को स्मार्ट बनाने का प्रयास किया जा रहा है. छात्र संघ चुनावों पर बोलते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में अब एक साथ छात्र संघ के चुनाव सम्पन्न किये जा रहे हैं. जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों का समय बच रहा है.
एबीवीपी के 20वें प्रान्तीय अधिवेशन में सीएम त्रिवेंद्र ने लिया हिस्सा विकास में युवाओं का योगदान अहम: सीएम
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 20वें प्रान्तीय अधिवेशन में सीएम ने कहा प्रदेश के युवा वर्ग को जागृत करने में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अहम योगदान है. उन्होंने बताया कि बीते रोज उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिये आगामी बजट के लिए नौजवानों से सुझाव मांगे थे, जिसमें 1500 से ज्यादा सुझाव प्राप्त हुए हैं, जो कि काफी बजट के लिए अहम है.
पढ़ें-गजब! लूट की सूचना देने वाला ही निकला नशा तस्कर, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
पहाड़ों में कारखाने स्थापित करना चुनौतीपूर्ण: सीएम
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा अगर किसी को भी कोई शिकायत या कोई सुझाव हो तो मुख्यमंत्री हेल्पलाइन(1905 ) पर फोन कर सकता है. हेल्पलाइन में किसी भी भाषा में शिकायत दर्ज की जा सकती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य के अधिकांश जिले पर्वतीय हैं, ऐसे में इन क्षेत्रों में रोजगार के लिए कारखाने स्थापित करना काफी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन फिर भी सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा सही नीति और युवाओं की जागरुकता से उत्तराखंड को आगे बढ़ाया जा सकता है.
पढ़ें-लक्सर: तीन साल से क्षतिग्रस्त है पंचवली मुख्य मार्ग, अब तो ग्रामीणों की सुन लो सरकार
सरकार दे रही '13 जनपद 13 डेस्टिनेशन' पर ध्यान
सरकार की प्राथमिकताएं गिनाते हुए सीएम ने कहा कि उनकी सरकार अपनी बोली अपनी भाषा के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा उनकी सरकार ने होम स्टे के क्षेत्र में काफी प्रयास किये हैं, अभी तक 2500 होम स्टे रजिस्टर्ड हो चुके हैं. उन्होंने कहा इससे वे रोजगार के नये अवसर तलाशने में जुटे हैं. सीएम ने कहा पर्यटन और रोजगार को ध्यान में रखते हुए सरकार '13 जनपद 13 डेस्टिनेशन' योजना पर जोर दे रही है. उन्होंने कहा यूरोपीय देशों की तर्ज पर सर्दी में भी टूरिज्म इंडस्ट्री को वैज्ञानिक तरीके से स्थापित करने पर काम किया जा रहा है.
पढ़ें-वन चौकी को शिफ्ट करने के विरोध में ग्रामीण, आंदोलन की चेतावनी
राज्य में खुले कई संस्थान
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा बीते साल ही सरकार ने सीपेट संस्थान स्थापित किया है. जिसमें सौ प्रतिशत रोजगार की गारंटी है. यह संस्थान युवाओं को तीन-तीन महीने का प्रशिक्षण देकर रोजगार के क्षेत्र के लिए तैयार कर रहा है. उन्होंने बताया देहरादून में देश की पांचवी साइंस सिटी, कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर, रानी पोखरी में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और पैठाणी में प्रदेश का पहला वोकेशनल कॉलेज बनने जा रहा है. देश के पहले ड्रोन एप्लीकेशन प्रशिक्षण केंद्र एवं अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना भी राज्य में की गई है.
भारत सरकार की मदद से अल्मोड़ा में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन नेचुरल फाईबर की स्थापना की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा हम फिल्मों के क्षेत्र में भी अच्छा कर रहें हैं. जिसके लिए हमें बेस्ट डेस्टिनेशन का अवॉर्ड मिला है. पिछले कुछ सालों में प्रदेश में 250 से अधिक फिल्मों व नाटकों की शूटिंग हो चुकी है.
पढ़ें-अंग्रेजों के जमाने का पारंपरिक घराट आज भी कर रहा काम, कभी इसके इर्द गिर्द घूमता था पहाड़ का जीवन
ग्रांड मास्टर शिफूजी भी रहे मौजूद
अधिवेशन में ग्रांड मास्टर शिफूजी शौर्य भारद्वाज ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा आज के युवा को नशे से दूर रहकर देशहित में काम करना चाहिए. उन्होंने कहा उत्तराखंड को प्रकृति ने खुबसूरती से नवाजा है. हम सभी को मिलकर इसे सवांरने की जरुरत है. उन्होंने कहा पलायन को रोकने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे, तब जाकर की हम कुछ कर पाएंगे.