चमोली:उत्तराखंड के गैरसैंण में पानी के संकट को दूर करने की दिशा में कोलियाणा, चमोली में चौरड़ा झील का निर्माण किया जा रहा है. जिसका शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्थलीय निरीक्षण किया. वहीं, निरीक्षण के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गैरसैंण में पेयजल की व्यवस्थाओं के लिए सुनियोजित प्लानिंग की जाए.
ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद गैरसैंण और उसके आस-पास के क्षेत्रों में आबादी की वृद्धि होगी लिहाजा उसके अनुरूप पेयजल की व्यवस्था की जानी है. यही नहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रामगंगा पर बनने वाले बांध का डिजायन इस तरह तैयार किया जाए . जिससे कि भविष्य में इससे पेयजल की क्षमता में और वृद्धि हो सके.