देहरादूनः देशभर में होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में आम से लेकर खास तक सभी पहुंचे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी.
होली मिलन समारोह में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं - सीएम त्रिवेंद्र ने दी बधाई
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में आम से लेकर खास तक सभी पहुंचे.
हालांकि मुख्यमंत्री आवास में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम कहीं ना कहीं सियासी होली नजर आई. क्योंकि इस होली मिलन कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के साथ ही आमजन भी शामिल हुए.
होली मिलन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी प्रदेशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग होली को प्यार से मनाएं. क्योंकि होली रंगों का त्योहार है और भाईचारे का त्योहार है. साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ये होली चुनावी वर्ष में पढ़ने वाली होली है इसलिए अभी सिर्फ प्यार की होली मनाए और चुनाव में जीतने के बाद जश्न की होली मनाएं.