देहरादून: सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने सोमवार को सचिवालय में खरीफ की खरीद को लेकर विभागीय बैठक ली. बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने 20 सितंबर तक सभी 194 खरीद केंद्रों पर धान के कांटे लगाने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही सीएम ने ऑनलाइन प्रक्रिया से तत्काल 24 घंटे के भीतर किसानों के भुगतान की बात भी कही.
सचिवालय में ली गई इस बैठक में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विभाग ने खरीद केंद्रों पर धान के कांटे के लिए धनराशि की मांग की थी, जिसके लिए आश्वासन दे दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि धान भंडार गृहों में नमी की समस्या को लेकर विभाग जल्द समाधान निकाले और इसकी व्यवस्था करे. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एजेंसियों द्वारा राष्ट्रीय खरीद पोर्टल पर धान खरीद की सूचनाएं उपलब्ध कराने की बात भी कही. इस दौरान सीएम ने कहा कि किसानों को आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया जाएगा.
पढ़ें-केबल मार्किंग के लिए सतपाल महाराज कई बार लिख चुके खत, उड्डयन मंत्रालय नहीं कर रहा सुनवाई
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बैठक में विभाग को खाद्य भंडारण क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए. साथ ही ई-खरीद पोर्टल पर किसानों को रजिस्टर कराने के लिए एजेंसियों की समय सीमा निर्धारित करने को भी कहा गया. सीएम ने कहा कि किसानों को फसल ढुलान के 24 घंटों के भीतर ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से आरटीजीएस कर भुगतान कर दिया जाए, ताकि किसान का पसीना सूखने से पहले उसे उसका मेहनताना मिल जाए.