उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सीएम त्रिवेंद्र ने पीवी सिंधु को दी बधाई, कहा- भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत हैं सिंधु - cm trivendra congragulated pv sindhu

पी.वी. सिंधु के बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप जीतने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बधाई दी है. साथ ही ट्विट कर पी.वी. सिंधु को सभी भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत बताया.

सीएम त्रिवेंद्र

By

Published : Aug 25, 2019, 10:21 PM IST

देहरादून:सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पी.वी. सिंधु को बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019 में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्विट कर पी.वी. सिंधु को बधाई दी. साथ ही कहा कि पी.वी. सिंधु सभी भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

सीएम त्रिवेंद्र ने लिखा "जापान की नाजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर पी.वी. सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनी हैं. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए पी.वी. सिंधु को हार्दिक बधाई. आप करोड़ों भारतीयों की प्रेरणास्रोत हैं."

पढ़ें:नाचते-गाते सड़क पर उतरे समलैंगिक तो हर कोई देखता ही रह गया, इस तरह किया खुशी का इजहार

बता दें कि ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019 के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details