उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

शीला दीक्षित के निधन पर सीएम ने जताया शोक, बताया- अपूर्णनीय क्षति - Political News

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शीला दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शीला दीक्षित एक स्वच्छ राजनीति करने वाली नेत्री थी.

शीला दीक्षित के निधन पर सीएम ने जताया दुख

By

Published : Jul 20, 2019, 7:57 PM IST

देहरादून:दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित का 81 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. शीला दीक्षित लंबे समय से बीमार चल रहीं थी. शीला दीक्षित के निधन की खबर से देश में शोक की लहर दौड़ गई. तमाम नेताओं ने उनके निधन पर दु:ख व्यक्त किया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शीला दीक्षित के निधन को राजनीति के लिए अपूर्णनीय क्षति बताते हुए शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की कामना है.

शीला दीक्षित के निधन पर सीएम ने जताया दु:ख.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शीला दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शीला दीक्षित एक स्वच्छ राजनीति करने वाली नेत्री थी. जिनका इस तरह जाना ना केवल पार्टी बल्कि देश और समाज के लिए भी एक अपूर्णनीय क्षति है.

पढ़ें-पूर्व CM शीला दीक्षित के निधन पर PM और राष्ट्रपति ने जताया शोक

बता दें शनिवार को सीने में जकड़न की शिकायत के बाद फोर्टिस एस्कार्ट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. शीला 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही . शीला दीक्षित के निधन की खबर से देश में शोक की लहर छा गई. तमाम नेताओं ने उनके निधन पर दु:ख व्यक्त किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उनके निधन पर दु:ख व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details