उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

चारधाम यात्रा की समीक्षा: CM बोले- एक भी यात्री को होगी परेशानी तो 'मुख्य सेवक' को होगा दुख - सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा व्यवस्था को चाक-चौबंद के दिए निर्देश

सोमवार को सीएम धामी ने सीएम आवास के कैंप कार्यालय में चारधाम यात्रा की समीक्षा की और ड्रोन के जरिए जायजा लिया. सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रुद्रप्रयाग, चमोली एवं उत्तरकाशी के डीएम को चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं अच्छी करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक भी यात्री को परेशानी नहीं होनी चाहिए. अगर एक भी यात्री को परेशानी होगी तो राज्य का मुख्य सेवक होने के नाते मुझे परेशानी होगी.

dehradun
देहरादून

By

Published : Oct 4, 2021, 3:21 PM IST

देहरादूनःसीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास के कैंप कार्यालय में चारधाम यात्रा की समीक्षा की और ड्रोन के जरिए जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालु एवं पर्यटक देवभूमि उत्तराखंड से अच्छा संदेश लेकर जाएं, यह सबकी जिम्मेदारी है. श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के प्रति किसी भी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में यदि एक भी यात्री को परेशानी होगी तो प्रदेश का मुख्य सेवक होने के नाते मुझे परेशानी होगी.

CM धामी ने की चारधाम यात्रा की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े रुद्रप्रयाग, चमोली एवं उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाये कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं अच्छी हों.

ये भी पढ़ेंःPM मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सीएम धामी ने कही ये बात

सीएम ने कहा कि गाइडलाइन के मुताबिक श्रद्धालु दर्शन कर सकें. पर्यटक स्थलों पर जाने वाले यात्रियों को भी कोई परेशानी न हो. मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि चारधाम यात्रा के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद जिन लोगों को परमिशन मिली है, वही लोग उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details