देहरादून: शहर के बल्लीवाला फ्लाईओवर में हादसों के दौरान अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. फ्लाईओवर पर बढ़ रही दुर्घटनाओं को देखते हुए सरकार भी गंभीरता दिखा रही है. जिसके चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को बल्लीवाला फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने फ्लाईओवर की तकनीकी दिक्कतों और खामियों को लेकर विभागीय अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए.
बता दें कि बल्लीवाला में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए साल 2016 में फ्लाईओवर का निर्माण किया गया था. लेकिन बीते सालों में इस फ्लाईओवर पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. जिनमें 13 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. फ्लाईओवर पर बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए बीते दिन मुख्यमंत्री ने फ्लाईओवर का निरीक्षण कर अधिकारियों निर्देश दिए