देहरादून:सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आमवाला(देहरादून) में उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र (USAC) के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. इस मौके पर सीएम ने उत्तराखंड राज्य जियोइन्फोर्मेटिक्स मीट 2020 का भी उद्घाटन किया. इस दौरान उत्तराखंड एटलस का भी विमोचन किया गया.
यूसैक को बधाई देते हुए सीएम ने कहा USAC के भवन से उत्तराखंड को काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा इससे उत्तराखंड अपने जल, जंगल, जमीन से जुड़े विषयों में स्पेस टेक्नोलॉजी की सहायता ले सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पेस टेक्नोलॉजी राज्य के विकास एवं आपातकालीन परिस्थितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. इसके साथ ही साइंस सिटी की डीपीआर को स्वीकृति भी दी गई है. जल्द ही इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.