उत्तराखंड

uttarakhand

डिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड ने शुरू की अत्याधुनिक एंबुलेंस सेवा, CM धामी ने दिखाई हरी झंडी

By

Published : May 17, 2022, 12:16 PM IST

उत्तराखंड की एंबुलेंस सेवा में इजाफा हुआ है. डिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड ने अत्याधुनिक एंबुलेंस सेवा शुरू की है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को डिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रदान की गई, अत्याधुनिक एंबुलेंस सेवा को फ्लैग ऑफ किया.

CM Dhami
एंबुलेंस सेवा शुरू

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को डिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रदान की गई, अत्याधुनिक एंबुलेंस सेवा को फ्लैग ऑफ किया. फ्लैग ऑफ कार्यक्रम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कैंप कार्यालय परिसर से हुआ.

डिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड द्वारा अत्याधुनिक एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार प्रदेश के अंदर चिकित्सा सेवाओं को बढ़ावा दे रही है. खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम भी सरकार कर रही है. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखंड सरकार डॉक्टर शैलजा भट्ट के अलावा डिक्शन टेक्नोलॉजी संस्थान के अधिकारी भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा में अबतक 29 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान, उत्तराखंड डीजी हेल्थ दे रहीं बेतुका बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details