देहरादून:पिछले लंबे समय से लंबित पड़े कर्मचारियों के मामले पर अब उत्तराखंड सरकार आगामी 10 या 11 फरवरी को कर्मचारियों के साथ बैठक करने जा रही है. इस संबंध में सूबे के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को इसका जिम्मा सौंपा है. इस बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ ही आंदोलन करने वाले उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के नेताओं को बुलाया गया है.
गौर हो कि पिछले लंबे समय से कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी समन्वय मंच ने 27 जनवरी को देहरादून में महारैली की थी. साथ ही मंच ने एक मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी सरकार को दी थी. जिसके बाद सरकार ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा.
पढ़ें-पिथौरागढ़: DM के आश्वासन पर नवें दिन समाप्त हुआ अनशन, अनशनकारियों को पिलाया जूस